Royal Orchid Hotels Stock: इस महीने के पहले दो हफ्तों में इंडिगो संकट का होटल इंडस्ट्री पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. हालांकि फ्लाइट कैंसिल होने से होटल इंडस्ट्री पर कुछ असर जरूर पड़ा, लेकिन मेहमानों के ज्यादा समय तक रुकने से इसकी भरपाई हो गई. फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही को आमतौर पर होटल इंडस्ट्री के लिए बिजी सीजन माना जाता है.

Also Read This: 2025 में IPO में निवेश का आखिरी मौका, जान लीजिए कमाई की सीक्रेट डील!

Royal Orchid Hotels Stock
Royal Orchid Hotels Stock

तीसरी तिमाही होटल इंडस्ट्री के लिए बिजी सीजन

तीसरी तिमाही में बड़ी संख्या में शादियां होती हैं. सुहावने मौसम के कारण यात्रा भी बढ़ जाती है. इसका होटल इंडस्ट्री पर पॉजिटिव असर पड़ता है. रॉयल ऑर्किड होटल्स (ROHL) का आइकॉनिका होटल तीसरी तिमाही में मुंबई एयरपोर्ट के पास खुला है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आइकॉनिका, ROHL की ग्रोथ में बड़ा योगदान दे सकता है.

Also Read This: 2,434 करोड़ का Banking फ्रॉड: RBI को दी गई जानकारी, शेयर बाजार तक मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

आइकॉनिका मुंबई से इस तिमाही में ब्रेक-ईवन की उम्मीद

मैनेजमेंट के मुताबिक, आइकॉनिका मुंबई इस फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में ब्रेक-ईवन कर सकता है. इससे ROHL के फाइनेंशियल्स पर दबाव को लेकर बनी चिंताएं कम होंगी.

यह होटल कंपनी के मुनाफे में भी योगदान दे सकता है. तीसरी तिमाही में ROHL की ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है. लंबी अवधि में आइकॉनिका कंपनी की वैल्यू बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है.

Also Read This: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड: एक हफ्ते में 27,771 रुपये महंगी, जानिए अब कितने लाख की हुई 1 किलो सिल्वर

ROHL ने रूम इन्वेंटरी बढ़ाने के लिए बनाया आक्रामक प्लान

रॉयल ऑर्किड होटल्स (ROHL) ने अपनी रूम इन्वेंटरी बढ़ाने के लिए एक आक्रामक रणनीति तैयार की है. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक कमरों की संख्या बढ़ाकर करीब 22,000 करना है. शॉर्ट टर्म में कंपनी लगभग 2,500 नए कमरे जोड़ने की योजना बना रही है.

कंपनी रेवेन्यू-शेयरिंग और लीज मॉडल के आधार पर प्रॉपर्टीज जोड़ने पर भी फोकस कर रही है. इससे ग्रोथ को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. ROHL ने नया ब्रांड आर्किटेक्चर लॉन्च किया है, जिसके तहत पांच नए सब-ब्रांड पेश किए गए हैं.

Also Read This: अब नहीं आएगा आपका पसंदीदा खाना… गिग वर्कर्स की हड़ताल शुरू, जानिए पूरा मामला

होटल इंडस्ट्री में मीडियम टर्म में मोमेंटम की उम्मीद

कंपनी का हर सब-ब्रांड अलग पहचान रखता है, जिसे अलग-अलग कस्टमर की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इससे ROHL को मीडियम से लॉन्ग टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ के मामले में इंडस्ट्री में मजबूत स्थिति मिल सकती है.

होटल इंडस्ट्री इस समय ग्रोथ के दौर में है और इसके मीडियम टर्म में जारी रहने की उम्मीद है. ट्रैवल में बढ़ती दिलचस्पी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और बढ़ते आध्यात्मिक टूरिज्म के चलते अगले कुछ सालों में होटल इंडस्ट्री में डबल डिजिट CAGR ग्रोथ देखी जा सकती है.

Also Read This:

डिमांड और सप्लाई के बीच गैप बने रहने की संभावना

हालांकि होटल कमरों की सप्लाई बढ़ रही है और कई कंपनियों ने कोविड के बाद नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है, लेकिन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने में देरी के कारण डिमांड और सप्लाई के बीच गैप बना रह सकता है. इससे रूम टैरिफ में अच्छी बढ़ोतरी संभव है, जिसका फायदा पूरी इंडस्ट्री को मिलेगा. इसके बावजूद ROHL का स्टॉक परफॉर्मेंस तुलनात्मक रूप से कमजोर रहा है.

Also Read This: 21 हजार फ्रेशर्स की बंपर भर्ती: 21 लाख तक सैलरी, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

क्या इस स्टॉक में निवेश करना चाहिए?

पिछले तीन महीनों में ROHL के शेयर में 25% की गिरावट आई है, जबकि इसी दौरान निफ्टी 50 में करीब 4% की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी का वैल्यूएशन अनुमानित FY27 EV/EBITDA के 11.6 गुना पर है, जो आकर्षक माना जा सकता है.

यह होटल इंडस्ट्री के सबसे कम वैल्यूएशन में से एक है. निवेशक मौजूदा स्तर पर इस स्टॉक में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. 26 दिसंबर को ROHL का शेयर 0.17% की बढ़त के साथ ₹407 पर बंद हुआ.

Also Read This: डिफेंस स्टॉक्स में आज आ सकता है तूफानी उछाल, राजनाथ सिंह की बैठक से पहले निवेशकों की नजर इन शेयरों पर