हेमंत शर्मा, इंदौर: शहर के एमराल्ड हाई स्कूल का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में स्कूल के संचालक खुद बच्चों को रोजा इफ्तारी करवाते नजर आ रहे हैं। स्कूल के संचालक मुक्तेश्वर सिंह फिलहाल इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लेकिन रोजा इफ्तारी का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन ने स्कूल संचालक को चेतावनी दी है। हिंदू संगठन का कहना है कि 7 दिनों के अंदर अगर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
हालांकि स्कूल में रोजा इफ्तारी के पहले बच्चों के परिजनों से स्कूल ने अनुमति ली या नहीं इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है। सूत्रों के मुताबिक हिंदू मुस्लिम की एकता दिखाने के लिए स्कूल में रोजा इफ्तारी रखा गया था।
जानिए जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा
पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से जब lalluram.com के संवाददाता ने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की तो उन्होंने मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं होना बताया। जिला शिक्षा अधिकारी मंगेश व्यास के मुताबिक स्कूल कार्यक्रम करवाने के लिए स्वतंत्र होता है लेकिन अगर किसी कार्यक्रम से किसी की भावना आहत होती है तो उनकी शिकायत के आधार पर उसे मामले की जांच की जाती है। फिलहाल इस मामले की अब तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक