Rozgar Mela: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को इस दीपावली भारी खुशियां मिलने वाली हैं. नरेंद्र मोदी सरकार देश में आने वाले डेढ़ सालों में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान करने वाली है. इस धनतेरस पर पीएम मोदी रोजगार मेला लॉन्च करेंगे. सबसे बड़ी बात कि इसकी लॉन्चिंग के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी 75 हजार लोगों को सरकारी नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर देंगे. इस बात की जानकारी मीडिया को खुद पीएमओ की तरफ से दी गई है. ये कांफ्रेंस 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. Also Read: शुक्रवार विशेष: धन की लगातार हानि हो रही तो करें ये काम…
वैभव लक्ष्मी के 11 व्रत
कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को (Rozgar Mela) संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पीएमओ ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया.
कहां से आएंगी 10 लाख नौकरियां
10 लाख सरकारी नौकरियां कहां से आएंगी, इस पर पीएमओ ने पूरी बारीकी से जवाब दिया है. पीएमओ का कहना है कि ये नौकरियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और उनके विभागों द्वारा निकाली जाएंगी. इसके साथ ही पीएमओ ने बताया कि ग्रुप ए कैटेगरी में 23584 नौकरियां निकाली जाएंगी. ग्रुप बी के लिए 26282 और ग्रुप सी के लिए 8.36 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी. इसके साथ ही अकेले रक्षा मंत्रालय की ओर से ग्रुप बी के लिए 39366 और ग्रुप सी के लिए 2.14 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी. रलवे में ग्रुप सी के लिए 2.19 लाख और होम मिनिस्ट्री में ग्रुप सी के लिए 1.21 लाख पद खाली हैं.
बता दें कि मोदी ने इस साल जून में मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों की समीक्षा की थी. उसके बाद प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया था कि सरकार अगले डेढ़ साल में यानी 2023 दिसंबर तक दस लाख नौकरियां मुहैया कराएगी. तभी से सभी मंत्रालय और विभाग स्वीकृत पदों के बरक्स मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं. ये नियुक्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा खुद से या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं.
कई शहरों के केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
कार्यक्रम में देशभर के केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. ओडिशा से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, चंडीगढ़ से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल होंगे. तमिलनाडु से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, यूपी से उद्योग मंत्री महेंद्र पांडेय, झारखंड से आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और बिहार से पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे.
38 विभागों में शामिल होंगे ये कर्मचारी
22 अक्टूबर को जिन कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा वे भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे. ये सरकार में Group – A, Group – B (Gazetted), Group – B (Non-Gazetted) और Group – C आदि विभिन्न स्तरों पर अपनी भर्ती प्राप्त करेंगे. जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस सहित अन्य शामिल हैं. ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं. शीघ्र भर्ती के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी सक्षम बनाया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Raipur News : 15 एकड़ जमीन का फर्जी सौदा, 1.40 करोड़ की ठगी, पवन कुमार, रवि गर्ग और रामजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
- Rajasthan News: कोहरे के कारण रोडवेज बस और बोलेरो में भीषण भिड़ंत, तीन की मौत
- पंजाब में चाइना डोर से पतंगबाजी करना अब पड़ेगा भारी
- राजधानी में 15 जनवरी से शुरू होगा राडा का 8वां ऑटो एक्सपो, चारों सेग्मेंट के व्हीकल्स व स्पेयर पार्ट्स के लगेंगे 200 स्टॉल, हर दिन होंगी न्यू लांचिंग
- स्कूटी से आई चप्पल उतारी और तालाब में लगा दी छलांग, युवती के सुसाइड से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस