स्पोर्ट्स डेस्क– एक दौर में अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैला देने वाले गेंदबाज आर पी सिंह को कौन नहीं जानता, भले ही इनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर छोटा रहा, लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत धोनी के खास खिलाड़ियों में शुमार हुआ करते थे, गेंदबाजी ऐसी, जिसके दम पर किसी भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों की हालत खस्ता कर दें।
आर पी सिंह वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने डेब्यू इंटरनेशनल मैच में ही ऐसी गेंदबाजी की, जिसके बदौलत वो मैन ऑफ द मैच बने थे, भारत को साल 2007 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं, शानदार गेंदबाजी की थी और अब लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चलने के बाद आर पी सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
मंगलवार को रात में 32 साल के खिलाडी़ आर पी सिंह ने ट्विटर के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया, आर पी सिंह ने लिखा है 13 साल पहले 4 सितंबर 2005 को मैंने पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पहनी, ये मेरे जिंदगी के खुशनुमा सफर का पहला कदम था।
टीम इंडिया से आरपी सिंह
आरपी सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में साल 2011 में खेला था, तो वहीं आखिरी वनडे मैच सितंबर 2011 में खेला था।तो वहीं 2009 में आखिरी टी-20 मैच।
आरपी सिंह ने 14 टेस्ट में 40 विकेट हासिल किए हैं, 58 वनडे में 69 विकेट, और 10 टी-20 में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं।