RPF Raid in Dominos: प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने आज दुकानों में स्टॉफ के आईडी कार्ड जांच करने का अभियान चलाया. इस दौरान Dominos समेत ली रॉय (एमएफसी) में मौजूद तमाम दुकानों पर भी टीम ने दबिश दी. आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित Dominos के 5 स्टॉफ बिना आईडी कार्ड के मिले. इस सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.

इसके अलावा रेलवे स्टेशन स्थित अन्य स्टॉलों में भी स्टॉफ के आई कार्ड चेक किए गए. आरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद हर दुकानदारों को अपने स्टॉफ के संबंध में आरपीएफ को जानकारी देना अनिवार्य है, वहीं उन्हें अपना पुलिस वेरिफिकेशन भी कराना है. लेकिन रेलवे स्टेशन परिसर में दुकानदार सही तरीके से इसका पालन नहीं कर रहे है. हालांकि आरपीएफ के अधिकारियों ने दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि उन्होंने इस नियम का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ नियमों के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. गुरूवार को करीब 20 से अधिक ऐसे लोगों पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG Crime News : पोस्ट ऑफिस में किस्त जमा कराने के नाम पर की 1 करोड़ों से अधिक की धोखाधड़ी, फिर ऑनलाइन बेटिंग एप पर लुटाई रकम, एजेंट गिरफ्तार
- Rajasthan News: भाजपा के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी का बयान, कहा- मुझे किसी ने पढ़ाया नहीं
- ‘भारत हिंदू राष्ट्र है, संवैधानिक मंजूरी की जरूरत नहीं है…,’ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले- लिव-इन रिलेशनशिप वाले जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं तो संन्यासी बनें
- डॉ मोहन कैबिनेट की बैठक आज: सड़क परियोजन समेत कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
- महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में महायुति की शानदार जीत से गदगद हुए सम्राट चौधरी, बोले- प्रधानमंत्री के नेतृत्व से जनता संतुष्ट


