RPF Raid in Dominos: प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने आज दुकानों में स्टॉफ के आईडी कार्ड जांच करने का अभियान चलाया. इस दौरान Dominos समेत ली रॉय (एमएफसी) में मौजूद तमाम दुकानों पर भी टीम ने दबिश दी. आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित Dominos के 5 स्टॉफ बिना आईडी कार्ड के मिले. इस सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.

इसके अलावा रेलवे स्टेशन स्थित अन्य स्टॉलों में भी स्टॉफ के आई कार्ड चेक किए गए. आरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद हर दुकानदारों को अपने स्टॉफ के संबंध में आरपीएफ को जानकारी देना अनिवार्य है, वहीं उन्हें अपना पुलिस वेरिफिकेशन भी कराना है. लेकिन रेलवे स्टेशन परिसर में दुकानदार सही तरीके से इसका पालन नहीं कर रहे है. हालांकि आरपीएफ के अधिकारियों ने दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि उन्होंने इस नियम का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ नियमों के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. गुरूवार को करीब 20 से अधिक ऐसे लोगों पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- नवा रायपुर में बनेगा भारत का पहला AI डेटा सेंटर पार्क, सीएम साय ने रखी नींव, डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में बताया ऐतिहासिक कदम
- केदारपुरी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, सरकार ने की ऐसी व्यवस्था, झूम उठेंगे श्रद्धालु
- रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में पहली बार हुई लेजर कट एंजियोप्लास्टी… पूरी दुनिया में हुआ Live
- आधे घंटे की बारिश ने खोली निगम की पोल VIDEO : रायपुर के सबसे पॉश इलाके में भरा पानी, घरों में भी घुस रहा गंदा पानी
- अंतिम संस्कार को लेकर विवाद : संविधान चाहिए, कब्रिस्तान चाहिए के नारों के साथ ईसाई समुदाय के लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन