![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
RPF Raid in Dominos: प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने आज दुकानों में स्टॉफ के आईडी कार्ड जांच करने का अभियान चलाया. इस दौरान Dominos समेत ली रॉय (एमएफसी) में मौजूद तमाम दुकानों पर भी टीम ने दबिश दी. आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित Dominos के 5 स्टॉफ बिना आईडी कार्ड के मिले. इस सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/57858.jpg)
इसके अलावा रेलवे स्टेशन स्थित अन्य स्टॉलों में भी स्टॉफ के आई कार्ड चेक किए गए. आरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद हर दुकानदारों को अपने स्टॉफ के संबंध में आरपीएफ को जानकारी देना अनिवार्य है, वहीं उन्हें अपना पुलिस वेरिफिकेशन भी कराना है. लेकिन रेलवे स्टेशन परिसर में दुकानदार सही तरीके से इसका पालन नहीं कर रहे है. हालांकि आरपीएफ के अधिकारियों ने दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि उन्होंने इस नियम का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ नियमों के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. गुरूवार को करीब 20 से अधिक ऐसे लोगों पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Delhi Election: दिल्ली में Congress ने स्वीकारी हार! रिजल्ट से पहले पार्टी में कलह, संदीप दीक्षित पर कांग्रेस उम्मीदवार ने लगाया ये गंभीर आरोप
- ‘जैसे ही चुनाव की हताशा नजदीक होती है…,’ अखिलेश यादव पर मंत्री ओपी राजभर का निशाना, जानिए क्या कहा?
- अनोखी शादी : बस्तर में पत्रकार ने पेश की मिसाल, पर्यावरण संरक्षण के लिए की प्लास्टिक फ्री शादी
- दलित युवती के परिवार से मिलने अयोध्या पहुंचे अजय राय, बोले- आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए
- 9th क्लास की छात्रा ने किले से लगाई मौत की छलांग, घर से कोचिंग के नाम पर निकली, फिर उठा लिया खौफनाक कदम