रायपुर. लगता है आरपीएफ को बड़े टिकट दलाल नहीं मिल रहे है. यही कारण है कि आरपीएफ अब छोटे-छोटे टिकट दलालों को पकड़कर कार्रवाई की खानापूर्ति कर रही है. जबकि ये बात किसी से छिपी नहीं है कि राजधानी रायपुर में कितने बड़े-बड़े टिकट दलाल मौजूद है. लेकिन आरपीएफ के अधिकारी उन्हें पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रहे है.

 आरपीएफ ने भाटापारा और रायपुर से 1-1 टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में हुई है. जानकारी के मुताबिक रेसुब पोस्ट भाटापारा के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर  साथ सउनि एल एन सिंह, अशोक त्रिपाठी, प्रआ जीएम श्रीनिवास, ओपी मिश्रा, सुनील यादव  एवं आवाई के जायसवाल के साथ आरएस टूर में छापा मारा. यहां से दलाल राजकुमार वल्द विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से आरपीएफ को कुल 12 नग रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल एवं सामान्य टिकट (मूल्य 21,497 रुपये) मिली. आरोपी के पास से सिर्फ 1 पर्सनल आईडी मिली. जिसमें एक भी आगामी यात्रा की टिकट नहीं है.

वहीं रायपुर के सेटलमेंट पोस्ट निरीक्षक  मनीष कुमार ने उप निरीक्षक एसडी घोष साथ मे प्रधान आरक्षक हरीश कुमार यादव, आरक्षक संजीव कुमार आरक्षक डीके सिंह सहित लाखे नगर सरोना के पास रायपुर में अनाधिकृत टिकट दलालो के विरूद्ध चेकिंग अभियान के दौरान कृतिका ऑनलाइन नामक दुकान में दबिश दी.

यहां से आरपीएफ ने आरोपी दलाल योगेश उरवुरकर को गिरफ्तार किया. यहां भी आरोपी के पास से आरपीएफ को सिर्फ 1 पर्सनल आईडी मिली, जिससे दलाल टिकट बनाता था. उक्त आरोपी के पास से 13 टिकटें जब्त की गई.जिसमें सिर्फ एक आगामी यात्रा की टिकट शामिल है.