RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. 2 साल में 30 लाख रूपए से अधिक की टिकटों को बुक करने वाले एक बड़े टिकट दलाल को पकड़ने में आरपीएफ को सफलता मिली है. जिस टिकट दलाल को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है वह NEXUS, BIGBOSS और SIKKA-V2 जैसे सॉफ्टवेयर से टिकटें बुक करता था. ये पूरी कार्रवाईर प्रयागराज मंडल के दादरी आरपीएफ पोस्ट ने की है.

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि साद ऑनलाइन जॉन, अयोध्या गंज, दादरी  जिला गौतमबुद्ध नगर के संचालक को पर्सनल आईडी पर अवैध रूप से ई-टिकट बनाकर मूल्य से 200 से 2000 अधिक लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.आरोपी का नाम मोईनुदीन चिश्ती पुत्र अफलातून चिश्ती उम्र 47 वर्ष, निवासी – मकान नं-115, अयोध्या गंज दादरी थाना- दादरी , जिला- गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश है. आरोपी के पास से आरपीएफ ने 101 पर्सनल आईडी जब्त की है.

 आरपीएफ को आरोपी के पास 88 आगामी यात्रा की टिकटें भी मिली है जिसकी कुल कीमत 1. 55 लाख रूपए है. आरपीएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रेलवे ई-टिकटों का अवैध व्यापार पर्सनल यूजर आईडी से करता है और पिछले 2 वर्षों में 30 लाख से अधिक का अवैध व्यापार उसके द्वारा किया गया है.