रायपुर. ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत रेलवे ई-टिकिट दलालों पर लगातार निगरानी रख रहा है. इसी कड़ी में रेलवे पुलिस बल की टीम ने दो आरोपियों को धर दबोचा है. त्यौहारी सीजन में गाड़ियों में भीड़-भाड़ और यात्रियों को आसानी सें कंफर्म टिकिट उपलब्ध हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक (सह प्रमुसु आयुक्त, रेसुब) बिलासपुर और संजय कुमार गुप्ता (मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब) रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों के मुताबिक लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/रायपुर के निरीक्षक/एम के मुखर्जी, उपनिरीक्षक ऋतुजा भालेकर, सहायक उप निरीक्षक एल एन सिंह, प्रभारी आरक्षक वी सी बंजारें, प्रभार आरक्षक अभिषेक कुमार सिंह, आरक्षक वी के सिन्हा और आरक्षक राजकुमार ने रायपुर क्षेत्र में मुखबिर की असूचना पर दबिश देकर 2 ई-टिकिट दलालों को पकड़ा.
65 टिकट जब्त
पकड़े गए आरोपियों में राहुल निर्मलकर (खमतराई, जीटी काम्पलेक्स, रायपुर) और राजा बर्मन (बिजली कार्यालय के पास, माना थाना, रायपुर) शामिल हैं. टीम ने दोनों आरोपियों को 65 ई-टिकिट के साथ पकड़ा. इन टिकटों की कीमत करीब 75000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी