रायपुर. ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत रेलवे ई-टिकिट दलालों पर लगातार निगरानी रख रहा है. इसी कड़ी में रेलवे पुलिस बल की टीम ने दो आरोपियों को धर दबोचा है. त्यौहारी सीजन में गाड़ियों में भीड़-भाड़ और यात्रियों को आसानी सें कंफर्म टिकिट उपलब्ध हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक (सह प्रमुसु आयुक्त, रेसुब) बिलासपुर और संजय कुमार गुप्ता (मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब) रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों के मुताबिक लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/रायपुर के निरीक्षक/एम के मुखर्जी, उपनिरीक्षक ऋतुजा भालेकर, सहायक उप निरीक्षक एल एन सिंह, प्रभारी आरक्षक वी सी बंजारें, प्रभार आरक्षक अभिषेक कुमार सिंह, आरक्षक वी के सिन्हा और आरक्षक राजकुमार ने रायपुर क्षेत्र में मुखबिर की असूचना पर दबिश देकर 2 ई-टिकिट दलालों को पकड़ा.
65 टिकट जब्त
पकड़े गए आरोपियों में राहुल निर्मलकर (खमतराई, जीटी काम्पलेक्स, रायपुर) और राजा बर्मन (बिजली कार्यालय के पास, माना थाना, रायपुर) शामिल हैं. टीम ने दोनों आरोपियों को 65 ई-टिकिट के साथ पकड़ा. इन टिकटों की कीमत करीब 75000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- रायपुर की श्वेता दीवान बनीं CG सिविल जज परीक्षा की टॉपर: डिलिवरी के बाद बच्चे की देखभाल करते हुए हासिल की सफलता, पति और परिवार को दिया श्रेय
- JP Nadda Visit in CG : साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, डिप्टी सीएम साव बोले- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
- पंगू सिस्टम को शर्म नहीं आती… ट्रायसाइकिल के लिए दर-दर की ठोकरें का खा रहा दिव्यांग, 300 रुपये देकर मजदूर की पीठ पर पहुंचा कलेक्ट्रेट, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
- International Geeta Festival: CM डॉ मोहन यादव बोले- शिक्षा की परंपरा से प्रदेश और उज्जैन का बहुत पुराना नाता
- BREAKING: उत्तराखंड में 5 IPS अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…