RPF ने 50.75 लाख रूपए का गांजा जब्त किया है. सूत्रों के मुताबिक ट्रेन से गांजा के आरोप में महाराष्ट्र की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से कुल 203.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. ये पूरी कार्रवाई वारंगल आरपीएफ की टीम ने की है.

लल्लूराम को सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली चंदाबाई भीमा बेलदार और उषा दिलीप चौहान को गुजरात के अहमदाबाद जाने वाली नवजीवन एक्सप्रेस की एक बोगी की सीटों के नीचे गांजा से भरे बैग ले जाने के आरोप में पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने विजयवाड़ा से मादक पदार्थ खरीदने और इसे महाराष्ट्र ले जाने की बात कबूल की. अब आरपीएफ दोनो से पूछताछ कर रही है.

वहीं रायपुर रेल मंडल के भिलाई की टॉस्क टीम के भी गांजा पकड़ने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 20861 पुरी-अहमदाबाद प्रेस के जनरल कोच नम्बर 218861/सी (ईस्टकोस्ट रेलवे) में शौचालय के पास से 3 लावारिस बैग मिले है. इसमें कुल 6 किलो 65 ग्राम गांजा मिला है. जिसकी कीमत 1,21,300 रूपए आंकी गई है.