ट्रेन में यात्रा के दौरान यदि कोई अंजान यात्री आपको फ्रूटी दे तो जरा सावधान हो जाइयेगा… क्योंकि संभव है कि इसमें ऐसा नशीली पदार्थ मिला हो जिसे पीने के बाद आप बेहोश हो जाए और आपका किमती सामान ये गैंग चोरी कर ले. आरपीएफ (RPF) ने एक ऐसे ही गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो यात्रा के दौरान यात्रियों को फ्रूटी पिलाकर बेहोश कर देते थे और वे उनका सामान चोरी कर लेते थे.

ये पूरी कार्रवाई हावड़ा नार्थ की आरपीएफ टीम द्वारा की गई है, जिसमें इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से फ्रूटी की कुछ बोलते भी जब्त की गई है.

अब आरपीएफ उनसे विस्तार से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई चोरियों के खुलासे की उम्मीद है. आरपीएफ ने अपील करते हुए कहा है कि यात्रा के दौरान कभी भी अजनबियों से खाद्य पदार्थ स्वीकार न करें.