प्रतीक चौहान. रायपुर. भारत वर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय रेलवे द्वारा मनाया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर एएन सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल रायपुर संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में सहायक सुरक्षा आयुक्त-1 रेसुब रायपुर एस बी चाटे, रेसुब पोस्ट प्रभारी दुर्ग एस ए राव के अध्यक्षता में आज 1 जुलाई को आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में कार्यक्रम के दौरान 09 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को शाल श्रीफल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया तथा रेसुब रायपुर मंडल की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव की बुलेट रैली का शुभारंभ किया गया.
इस दौरान रेसुब रायपुर मंडल के निरीक्षक सुशील कुमार यादव एवं रेसुब पोस्ट दुर्ग के उप निरीक्षक एम एल यादव, उपनिरीक्षक सनातन थानापति, सहायक उपनिरीक्षक आर जी राय, प्रधान आरक्षक संजय कुमार मिश्रा तथा स्टाफ और आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग के प्राचार्य हरी शर्मा व शिक्षक, शिक्षिका गण व स्कूली छात्राएं शामिल थे.
किया पौधरोपण भी
भारत वर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे द्वारा मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में रेसुब महानिदेशक संजय चंदर रेलवे बोर्ड नई दिल्ली तथा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर ए एन सिन्हा के निर्देशन में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रायपुर तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर संजय कुमार गुप्ता के द्वारा पौधरोपण भी किया गया.