प्रतीक चौहान. रायपुर/बृजराजनगर. बृजराजनगर RPF पोस्ट में पदस्थ आरपीएफ आरक्षक को ओडिशा पुलिस ने रविवार को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में लल्लूराम को सूत्रों से कुछ पुख्ता जानकारी मिली है. सूत्रों से पता चला है कि पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में ये बताया है कि पुलिस अंकल ने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया है.
Also Read: रेल मंत्री जी SECR में RPF स्टॉफ को पड़े खाने के लाले! IG, DIG और Sr DSC के घर सेवा दे रहे कुक… मेस बंद होने के कगार पर
सूत्र बताते है गिरफ्तार आरोपी का नाम अज्जू है. वे पिछले दिनों सस्पेंड हुआ था. इसके बाद पुनः बहाली के बाद थाने में ड्यूटी कर रहा था. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों थाने के पास ही एक टपरी में उक्त आरक्षक शराब पीने गया था. उसी कमरे में उसके पीछे-पीछे एक नाबिलग युवती भी चली गई, तो रेलवे स्टेशन में ही अक्सर घुमती-फिरती थी. जानकारी के मुताबिक आरपीएफ के स्टॉफ अक्सर उक्त बच्ची को चाय-नाश्ता कराया करते थे.
लेकिन युवती के अंदर जाने के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर लिया. जिसके बाद पुलिस और चाईल्ड लाईन की टीम हरकत में आई और फिर आरक्षक को गिरफ्तार किया गया.
सूत्र बताते है कि आऱपीएफ आरक्षक को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट में पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया.
सूत्र बताते है कि यहां पीड़िता ने ये बयान दिया कि पुलिस अंकल ने उसके साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. हालांकि आरक्षक की गिरफ्तार के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है और इस पूरे मामले में अभी न्यायालयीन प्रक्रिया जारी है.