गया। शहर के जंक्शन पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा होते-होते रह गया। प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस खुलने ही वाली थी। अफरा-तफरी में यात्री तेजी से कोच की ओर भाग रहे थे। उन्हीं में एक महिला अपनी गोद में छोटे बच्चे को कसकर पकड़े ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। लेकिन अगले ही पल उसके कदम लड़खड़ा गए और मां-बेटा साथ में नीचे गिरने लगे। उसी क्षण प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ कॉन्स्टेबल की नजर उन पर पड़ती है और यहीं से शुरू होती है एक बहादुरी की कहानी।
एक सेकंड की देरी और हो सकती थी बड़ी त्रासदी
महिला पूरी तरह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने वाली थी कि ठीक उसी समय RPF कॉन्स्टेबल राजीव पाल दौड़ते हुए पहुंचे। उन्होंने बिना एक पल गंवाए महिला का हाथ पकड़कर उसे तेजी से बाहर की तरफ खींच लिया। वीडियो फुटेज में साफ दिखता है कि अगर कॉन्स्टेबल कुछ कदम देर से पहुंचते तो हादसा टालना मुश्किल था। महिला और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं हालांकि डर से सहमे हुए थे।
घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर दहशत और राहत दोनों
हादसे को देखने वाले यात्रियों के चेहरे पर पहले खौफ था और फिर राहत। जिसने भी यह दृश्य देखा वह जवान राजीव पाल की हिम्मत की तारीफ करता नहीं थका। महिला को संभाला गया और बाद में दूसरी ट्रेन से पटना भेज दिया गया। RPF इंस्पेक्टर बनारसी दास ने कहा कि यात्रियों को अपनी जल्दबाजी पर नियंत्रण रखना चाहिए। चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना किसी भी हाल में न करें यह खतरा आपके सोचने से भी ज्यादा बड़ा होता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

