प्रतीक चौहान. रायपुर. आरपीएफ (RPF) के डीजी IPS Manoj Yadava  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के दो दिनों के निरीक्षण में आने वाले है. सूत्रों के मुताबिक 14 जनवरी को उनके बिलासपुर आने की चर्चा है. लेकिन बिलासपुर जोन में हुई बैटरी चोरी और आरपीएफ आरक्षक के खिलाफ दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला आरपीएफ अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है.

मनेंद्रगढ़ में एक पीड़िता ने आरपीएफ आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष अब तक बयान नहीं हुआ है, इसी बीच बिलासपुर से अधिकारियों की टीम मनेंद्रगढ़ पहुंची और उन्होंने वहां बंद कमरे में पीड़िता से बयान लिया. मनेंद्रगढ़ से लगातार ये खबरें आ रही है कि पीड़िता के घर लगातार आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच रही है, जबकि पीड़िता ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. हालांकि मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के आधार पर ही आगे की कार्यवाही स्पष्ट होगी.

सिर्फ तीन लाख की थी बैटरी ?

अब बात करते है अनुपपूर के हरद में हुई स्टेबल कोचिंग रैक से बैटरी चोरी की. विभागीय सूत्र मीडिया को ये तक नहीं बता रहे है कि ये चोरी कितने लाख की है. कुछ सूत्रों का दावा है कि चोरी की राशि कम बताने की कवादय की जा रही है. हालांकि ये समझने वाली बात होगी कि एक दुपहिया बैटरी चलित वाहन की बैटरी भी 25-30 हजार की आती है तो ऐसे में पूरे एसी कंपार्टमेंट को ठंडा करने के लिए लगने वाली बैटरी की कीमत कितनी होगी ? हालांकि रेलवे बोर्ड से अब तक चोरी के इस मामले में कोई टीम नहीं आई है, लेकिन डीजी के बिलासपुर आने से पहले ये उम्मीद जताई जा रही है कि संभवतः कोई टीम जल्द ही अनूपपुर पहुंचने वाली है.

https://www.facebook.com/pratik.chauhan.5/videos/956281616223598