Happy Independence Day: प्रतीक चौहान. रायपुर. आरपीएफ (RPF) के आईजी समेत 16 अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर आरपीएफ के इन अधिकारियों को को विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए इन पुरस्कारों से नवाजा जाएगा.
आरपीएफ के दिल्ली पदस्थ सूत्र ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आरपीएफ आईजी सरत चंद्र पाढ़ी का चयन किया गया है. इसके अलावा 15 अधिकारी-कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए Police Medal For Meritorious Service से नवाजा जाएगा.
इस सूची में आरपीएफ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजिलेंस अनीस प्रसाद, एएससी दिनेश कुमार चौहान, एएससी मनेंद्र सिंह शेखावत, आरपीएफ इंस्पेक्टर सतीशन वीवी, आरपीएफ 5टीएम बटालियन ट्रीची के इंस्पेक्टर जॉबॉय केआर, आरपीएफ के असिस्टेंट पर्सनल एंड वेलफेयर ऑफिसर अजय, आरपीएसएफ इंस्पेक्टर नटवारलाल श्रीमली, आरपीएसएफ के सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत डीई, आसनसोल के आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर एमएस शुब्रा डे, सीनियर डीएससी ऑफिस में पदस्थ एसआई प्रदीप लोखंडे, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार चौधरी, एएसआई भूवनेश कुमार श्रीवास्तव, एसआई हिम्मत सिंह नथावट, एएसआई अजय कुमार द्विवेदी और हेड कांस्टेबल अवधेश नाथ मिश्रा को सम्मानित किया जाएगा.