प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी एएन सिन्हा आरपीएफ पोस्ट रायपुर का इंस्पेक्शन करने वाला है. पोस्ट के सूत्रों के मुताबिक इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं पोस्ट के अंदर साफ-सफाई और कागजों को पूरी तरह दुरूस्त करने के निर्देश दे दिए गए है, जिससे निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई खामिया न मिले.

 पोस्ट के सूत्रों के मुताबिक जोन के आईजी By Road रायपुर आने की तैयारी में है. वे 18 अप्रैल की रात को ही रायपुर पहुंच जाएंगे. रायपुर पोस्ट का निरीक्षण वे 19 अप्रैल को करेंगे. इसके बाद वे By Road ही डोंगरगढ़ रवाना होंगे, जहां वे 20 अप्रैल को निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे वंदेभारत ट्रेन से बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. हालांकि वे ट्रेन में राजनांदगांव से चढ़ेंगे. इसलिए रायपुर और नागपुर रेल मंडल के ये तमाम आरपीएफ पोस्ट पूरी तरह एक्टिव हो गए है.

पूरी तैयारियों में जुटा रायपुर रेल मंडल

आईजी के निरीक्षण से पहले पूरा रायपुर रेल मंडल तैयारियों में जुट गया है. सूत्र बताते है कि मंडल के उच्च अधिकारियों ने भी आईजी के निरीक्षण से पहले कागजी दस्तावेज दुरूस्त करने, स्टॉफ को निरीक्षण के दौरान क्या-क्या करना है इसके भी निर्देश दिए गए है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-