प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी मुन्नवर खुर्शीद आज रायपुर रेल मंडल के दौरे पर रहेंगे. वे करीब 2.30 बजे तक दुर्ग पहुंचेंगे यहां वे ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली भीड़ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लेंगे. इसके बाद वे भिलाई होते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. आईजी के दौरे को लेकर दुर्ग, भिलाई और रायपुर में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.


वहीं सूत्र बताते है कि आरपीएफ स्टॉफ में एक ही डिवीजन में दो अलग-अलग नियमों और ड्यूटी टाईम को लेकर स्टॉफ में नाराजगी है. जानकारी के मुताबिक रायपुर रेल मंडल में स्टॉफ की कही 8 घंटे तो कही 12 घंटे की शिफ्ट लगाई जा रही है. जिसके कारण स्टॉफ में नाराजगी है. पिछले दिनों रायपुर रेल मंडल के एक अफसर से भी इस संबंध में शिकायत स्टॉफ द्वारा की गई थी. आईजी का ये पूरा दौरा सड़क मार्ग से किए जाने की खबर है.