प्रतीक चौहान. रायपुर. ये जो पोस्ट में बैठे-बैठे मजे मार रहे हैं न… ये मत समझना कि मैं 300 किमी दूर हूं तो मुझे कुछ पता नहीं चलेगा… इंस्पेक्टर कान खोल के सुन लें, यदि वंदे भारत में पथराव हुआ तो मैं चार्जशीट दूंगी.. दूंगी और दूंगी… ये पंचायत नहीं चल रहा है. आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक ये ऑडियो क्लिप हैदराबाद की सीनियर डीएससी देवस्मिता चट्टोपाध्याय चटर्जी की है. हालांकि उक्त महिला अफसर ने दो दिनों पहले ही एक सब इंस्पेक्टर को बतौर सजा दौड़ लगाने कहा था, जिसके बाद वो चक्कर खा के गिर गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये बात अभी मीडिया में सामने नहीं आई है, लेकिन सबसे पहले ये जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम दे रहा है. Also Read: रंगीन मिजाज के RPF इंस्पेक्टर का तबादला… महिला से वीडियो कॉल में की थी अश्लील हरकत
ये फटकार एक सख्त महिला आरपीएफ सीनियर डीएससी की इंस्पेक्टर का है, जो बिना पोस्ट में जाए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ये महिला अफसर हैदराबाद की सीनियर डीएससी है, इनका नाम देवस्मिता चट्टोपाध्याय चटर्जी बताया जा रहा है. एक ऑडियो क्लिप उक्त अफसर की वायरल हो रही है, जिसमें वे इंस्पेक्टरों को वंदे भारत ट्रेन में हुए पथराव को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं और वे ट्रेन में पथराव करने वाले आरोपी को भी नहीं रोक पा रहे हैं. महिला अफसर ने ट्रेनों में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी इंस्पेक्टरों को फटकार लगाई है. उक्त महिला अफसर की 4 ऑडियो क्लिप आरपीएफ अधिकारियों के ग्रुपों में तेजी से वायरल हो रहे हैं.