प्रतीक चौहान. रायपुर. भ्रष्टाचार के एक मामले में एक आरपीएफ (RPF) के इंस्पेक्टर समेत 2 स्टॉफ को 1 साल की सजा हुई है. अब ये सजा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में सुर्खियां बनी हुई है.

 सूत्रों का दावा है कि अब इस मामले में आईजी जल्द एक्शन ले सकते है और संभवतः इंस्पेक्टर (Inspector) की छुट्टी तय मानी जा रही है. पूरा मामला जयपुर (Jaipur) का है और अभी वर्तमान में ये इंस्पेक्टर अपना रायपुर रेल मंडल का एक टेंयोर पूरा करने के बाद में बिलासपुर (Bilaspur) में पदस्थ है.

आरपीएफ (RPF) के सूत्र बताते है कि मामला जुलाई 2007 का है. जब जयपुर एसीबी (Jaipur ACB) से एक टिकट दलाल के भाई ने इंस्पेक्टर और 2 अन्य स्टॉफ को उसके भाई को छोड़ने के एवज में 5 हजार रूपए  देने की मांग की.

रिश्वत दो किश्तों में दी गई. जिसके बाद एसीबी (ACB) ने कार्ऱवाई की और ये सजा ACB मामलों की विशेष कोर्ट ने सुनाई है. जानकार बताते है कि अब ये कोर्ट के आदेश की कॉपी संबंधित जोन के उच्च अधिकारियों के पास जाएगी, जिसके बाद उन्हें उनकी नौकरी को लेकर फैसला लेना है.