प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे स्टेशन परिसर से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है. ये पूरी कार्रवाई जीआरपी की टीम ने की है. यानी रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ का इंटेलिजेंस पूरी तरह फेल साबित रहा, क्योंकि यहां कार से गांजा तस्कर ट्रेन में गांजा सप्लाई करने आए थे और इसकी भनक आरपीएफ के किसी भी अधिकारी को नहीं लगी.
जब्त गांजे का कुल वजन एक क्विंटल से अधिक है. जीआरपी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 15.03.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की चार युवक जिनका उम्र 20-30 वर्ष लगभग है, ओड़िशा से बलेनो कार नीला कॅलर नम्बर OD 02 AY 0189 में मादक पदार्थ गांजा भर कर लाये है, ट्रेन से बाहर माल भेजने व शहर में खपाने के फिराक में प्लेटफार्म नम्बर 1ए बाउन्ड्री के बाहर रोड़ किनारे रेलवे स्टेशन रायपुर में OD 02 AY 0189 कार खड़ी है.
सूचना पर जीआरपी थाना रायपुर पुलिस मौके पर दबिश दी जहां चारों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे एक आरोपी जो अपना नाम संतोष डोरा बताया, आरोपी के कब्जे से बलेनो कार की डिक्की के अंदर रखा कुल 22 पैकेट मादक पदार्थ गांजा पेश करने पर कुल वजनी 110 किलोग्राम कीमती 5,50,000/रू. का मादक पदार्थ गांजा एक बलेनो कार नम्बर OD 02 AY 0189 जिसका असली नम्बर OD 02 AM 1362 कीमती 8,50,000/रु. कुल कीमती 14,00,000/रु. की जप्त किया गया.
आरोपी ओड़िशा से गांजा लाकर ट्रेन के रास्ते दीगर प्रांत पहुंचाते थे, जहां से लोकल लोगो की मदद से जिले में इसकी तस्करी की जाती थी. आरोपी के कब्जे से मिले उक्त मादक पदार्थ गांजा को गवाहों के समक्ष विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 16.03.2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी पूर्व में महासमुंद में गांजा तस्करी में गिरफ्तार होना बताया. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एल.एस. राजपूत , सउनि बी.एन. मिश्रा, नदं किशोर शर्मा, राजेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक लाल मोहन मेहता , नवल किशोर, आरक्षक राजेश मिश्रा, मोरजध्वज वर्मा, विकास पाण्डेय, अजय तुमनिया , भूपेश शर्मा, केतराम साहू , मोहित कोर्राम का विशेष योगदान रहा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक