RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) के पिछले हिस्से से पिछले दिनों बंद ट्रांसफार्मर से करीब 90 किलो कॉपर वायर चोरी हो गया. इसके बाद इसकी रिपोर्ट दर्ज कौन करेगा इसमें क्षेत्राधिकार का विवाद शुरू हुआ. रायपुर आरपीएफ पोस्ट और सेटलमेंट RPF पोस्ट के इंस्पेक्टरों के बीच जब क्षेत्राधिकार की गुत्थी नहीं सुलझी तो माला कमांडेंट तक पहुंचा.
हालांकि बाद में एक चिट्ठी के आधार पर ये तय हुआ कि ये ट्रांसफार्मर जहां से कॉपर वायर चोरी हुआ है वो सेटलमेंट आरपीएफ पोस्ट का क्षेत्राधिकार है. चूंकि मामला रेलवे के कॉपर चोरी का था, इसलिए इस मामले में सेटलमेंट पोस्ट के इंस्पेक्टर की नींद उड़ गई. सूत्र बताते है कि अब उन्होंने राहत की सास ली, जब चोर को आरपीएफ और CIB की टीम ने मिलकर दबोच लिया. इस मामले में अभी दो मुख्य आरोपी फरार है, लेकिन उन्हें भी जल्द पकड़ लेने का दावा RPF कर रही है. (RPF Latest News)
कॉपर चोरी के इस मामले में आरपीएफ ने आरोपी वीरभद्र वैष्णव पिता निर्भय दास उम्र-35 वर्ष पता वार्ड नंबर10 दुर्गा चौक लमकेनी थाना अभनपुर और धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बिक्का पिता राजेंद्र पाल सिंह उम्र-36 वर्ष, पता-एमडी 61 वीर सावरकर नगर थाना-कबीर नगर को चोरी के कॉपर वायर के साथ पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने कुछ और आरोपियों के चोरी में शामिल होने का खुलासा किया है. आरपीएफ को इस मामले में ओमान ध्रुव और रिसीवर नाम रवि कुमार शाह की तलाश है जो फरार बताए जा रहे है.