RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर/दुर्ग. दुर्ग रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड में खड़ी कोच में चोरी का प्रयास करने के मामले में लल्लूराम की खबर के बाद जोन से डीआईजी ने कार्रवाई के निर्देश दिए है. जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है, वहीं रायपुर रेल मंडल से एएससी के नेतृत्व में करीब 1 दर्जन आरपीएफ स्टॉफ ने दुर्ग में डेरा डाला हुआ है.

अपुष्ट सूत्रों ने थाने के कुछ और स्टॉफ के सस्पेंड होने की भी बात कही है. वहीं रायपुर से टास्क टीम, भिलाई क्राईम ब्रांच की टीम समेत आरपीएफ के कुछ टीमें दुर्ग रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड में चोरी करने का प्रयास करने वाले चोरों को दबिश देने में लगी हुई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है.

बता दें कि कोचिंग यार्ड में खड़ी ट्रेन में चोरों ने केबल काटी थी और ट्रेन के अंदर रखे ट्रांसफार्मर को चोरी करने का प्रयास किया था. इस मामले में जिस आरपीएफ स्टॉफ ने ट्रेन का लॉक टुटने की सूचना अपने थाने के अधिकारियों को दी थी उसे भी सस्पेंड कर दिया गया था, जबकि पहली सूचना उसने ही दी.

लल्लूराम की खबर के बाद जोन से डीआईजी ने कार्रवाई के निर्देश दिए और बाकी कार्रवाई हुई. अब आरपीएफ की पूरी टीम को चोरी करने का प्रयास करने वाले चोर की तलाश है, वहीं आरपीएफ ने इस मामले में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात चोरों के खिलाफ आरपीयूपी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.

ये है लल्लूराम डॉट कॉम की वो खबर…