RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. डब्लूआरएस बैरक से रायपुर बैरक की दूरी महज 5-6 किलोमीटर होगी. लेकिन दोनो बैरेक में आरपीएफ (RPF) के स्टॉफ को मिलने वाले Meal की दर अलग-अलग है. अब सवाल ये है कि जब इतनी कम दूरी है और भोजन भी लगभग एक जैसा ही है तो दर में फर्क कैसा ?

 आरपीएफ बैरक (RPF Barrack) में ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को रियायती दरों क्वालिटी पर भोजन उपलब्ध हो इसके लिए व्यवस्था की गई है. यहां बनने वाले भोजन के दर को बांटकर प्रति Meal का रेट निकाला जाता है. जानकार बताते है कि रायपुर बैरक में प्रति Meal का रेट 58 रूपए आया है, जबकि यही Meal चंद किलोमीटर दूर डब्ल्यूआरएस बैरक में 48 रूपए आ रहा है, ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि दर में फर्क कैसा ?

जानकार बताते है कि सोमवार को परेड के दौरान रायपुर यूनिट के तमाम अधिकारी आते हैं, परेड के बाद उनके लिए विशेष चाय-नाश्ता होता है. अब वे अधिकारी हैं तो भला उनसे चार्ज कौन लेगा ? संभवतः यही कारण है कि उनके चाय-नाश्ता का खर्चा भी यहां खाने वाले आरपीएफ स्टॉफ के ऊपर बोझ पड़ रहा है. हालांकि अधिकारियों का चाय-नाश्ता ऑन रिकार्ड कहीं दर्शाया नहीं जाता है. लेकिन अब मामला अधिकारियों का है, तो इस मामले की शिकायत कौन करें ?

12 घंटे की ड्यूटी, 12 स्टॉफ को एक साथ रेस्ट, 1 CR

रायपुर आरपीएफ पोस्ट में दो दिनों पहले आरपीएफ स्टॉफ से 12-12 घंटे की ड्यूटी कराने का मामला सामने आया है. सूत्रों का दावा है कि ताड़ोकी में होने वाले कार्यक्रम के लिए पोस्ट से एक साथ 13 लोगों को रेस्ट और सीआर दे दिया गया, जिसका नतीजा ये निकला कि बाकी स्टॉफ को 12-12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ी, हालांकि ताड़ोकी में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए 12 घंटे ड्यूटी कराए जाने के आदेश प्राप्त हुए थे. सूत्रों का दावा है कि गार्ड ड्यूटी में भी अपने खास लोगों को ड्यूटी दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि ये सबसे आरामदायक ड्यूटी होती है, यही कारण है कि यहां रोटेशन में ड्यूटी लगाने का नियम है, लेकिन रायपुर पोस्ट से यहां रोटेशन में ड्यूटी न लगाकर कुछ चुनिंदा लोगों को ही बार-बार यहां ड्यूटी कराई जा रही है, जिससे स्टॉफ थोड़े परेशान है.