RPF Latest News: प्रतीक चौहान. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में साहब को आम न पहुंचाने की अनऑफिशियल सजा एक इंस्पेक्टर को मिल रही है. जिसकी चर्चा नागपुर से लेकर बिलासपुर तक तीनों रेल मंडलों में हो रही है. बात थोड़ी पुरानी है. साहब अपने परिजनों के लिए ट्रेन से खास आम भिजवाया करते थे. ये आम को साहब के घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी एक इंस्पेक्टर की थी. एक बार हुआ कुछ यूं कि उक्त इंस्पेक्टर साहब के घर आम पहुंचाना भूल गए.
बस फिर क्या था, कुछ दिनों बाद साहब की पोस्टिंग एसईसीआर में हो गई. इसके बाद उक्त इंस्पेक्टर को ‘खास से आम’ बनाने के लिए पूरा अमला जुट गया. वहीं आम पहुंचाने वाले साहब के खास हो गए. आरपीएफ के महकमें में जो चर्चा है उसके मुताबिक पहले तो उक्त इंस्पेक्टर का डिवीजन ट्रांसफर किया गया, इसके बाद लंबी ट्रेनिंग में भेज दिया गया. अब खबर है कि तीन महीने के लिए उक्त इंस्पेक्टर को महाकुंभ में ड्यूटी पर भेजे जाने की चर्चा है.
बात यही खत्म नहीं हुई, सूत्र बताते है कि पूरा अमला उक्त इंस्पेक्टर और उनसे जुड़े लोगों को चार्जशीट देने के प्रयास में लगा हुआ है, एसआईबी-सीआईबी पूरे तरीके से एक्टिव है.