RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रेल मंत्री रेलवे से वीवीआईपी कल्चर खत्म करने की लाख कोशिशें करले, लेकिन इसमें वे अधिकारियों की करतूतों के कारण संभवतः कामयाब नहीं हो पाएंगे. SECR में अंग्रेजों के जमाने के वीवीआईपी कल्चर कम होने का नाम नहीं ले रहे है. यहां आलम ये है कि नागपुर आरपीएफ मेस बंद होने के कगार पर है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेस के लिए जो कुक अलॉट किए गए है उन्हें खाना बनाने के लिए सीनियर डीएससी के घर भेजा जाता है. मेस में खाना खाना वाले एक स्टॉफ ने बताया कि यहां पदस्थ वाटर केरियर डीएससी साहब के घर ड्यूटी करता है और उनके पालतु डॉग का ख्याल रखते है.
सूत्र बताते है कि बिलासपुर जोन में भी कुक आईजी, डीआईजी और सीनियर डीएससी के घर पर अपनी सेवाएं दे रहे है, उन्हें बिलासपुर मेस में होना चाहिए. सूत्रों की माने तो नागपुर मेस में एक कुक और एक सहयोगी (वाटर केरियर) पदस्थ है. इसमें से एक कुक की तबीयत खराब हो गई है और उसने सिक कर लिया है.
यही कारण है कि वहां करीब 50 स्टॉफ को खाना खाने के लाले पड़ गए है और मेस बंद होने के कगार पर है. हालांकि अभी मेस में स्टॉफ के जुगाड़ से खाना बनाया जा रहा है. अब सवाल ये है कि जब कुक की नियुक्ति मेस में स्टॉफ के लिए खाना बनाने के लिए हुई है, तो अधिकारी कुक से अपने घर में खाना क्यों बनवा रहे है ? आरपीएफ से जुड़ी खबर देने के लिए 93291-11133 पर संपर्क करें.