RPF Latest News: सूरत. आरपीएफ ने नंदुरबार और सूरत में दो अलग-अलग जगह कार्रवाई कर कुल 21 नाबालिगों को मुक्त कराया गया. आरपीएफ ने ट्रेन से बाल मजदूरी के लिए जाए जा रहे सात नाबालिगों के एक ग्रुप को सूरत आने से पहले नंदुरबार स्टेशन पर ही उतार लिया.
जानकारी के अनुसार सूरत होकर आने वाली 19484 बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह 5.47 बजे नंदुरबार पहुंची. वहां तैनात आरपीएफ के जवानों ने देखा कि एक नाबालिगों का पूरा ग्रुप बैठा है सभी सहमे हुए थे. आरपीएफ ने उनसे जब पूछताछ तो पता चला ये सभी मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे हैं. उन्होंने बताया वे सभी सूरत और अहमदाबाद जा रहे हैं.
सभी बिहार के बरौनी से ट्रेन में सवार हुए थे. ट्रेन का सुबह 8.14 बजे सूरत आगमन होना था. उससे पहले नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर सभी नाबालिगों को उत्तार लिया गया. आरपीएफ ने पूछताछ के बाद सभी नाबालिगों को चाइल्ड केयर हेल्पलाइन को सौंप दिया है. गौरतलब है कि बिहार समेत विभिन्न राज्यों से बाल मजदूरी के लिए ट्रेन से अवसर नाबालिग गुजरात आते लेकिन आरपीएफ की सतर्कता से उन्हें पकड़कर चाइल्ड केयर के हवाले कर दिया जाता है.