
अब तक आपने वर्दी में आरपीएफ इंस्पेक्टरों को किसी चोर और वेंडर को दबोचते ही देखा होगा. लेकिन आज हम आपको वर्दी में खाला (मौसी) बनकर पहुंची एक आरपीएफ इंस्पेक्टर से रूबरू करा रहे है जिन्होंने पिछले कुछ घंटों से रो रही मासूम को चुप कराने में मदद की और रमजान के इस पाक महीने में उक्त महिला यात्री ने उन्हें दुआएं दी. (RPF Latest News)

रायपुर. रविवार को दरभंगा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री यासमीन खातून द्वारा रेल मदद से सूचना प्राप्त हुई कि उनकी छोटी 8 महीने की बच्ची की दूध की बोतल ट्रेन से बाहर गिर गई है, जिससे बच्ची को दूध उपलब्ध कराने में कठिनाई हो रही थी.
सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर तरुणा साहू एवं उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नया दूध का बोतल खरीद कर उस महिला यात्री को उपलब्ध कराया. उसे महिला यात्री ने धन्यवाद बहन कहते हुए कहा कि बच्ची इतना ज्यादा रो रही थी उसे इतना ज्यादा भूख लग रहा था और मैं उसे दूध नहीं दे पा रही थी बहन इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.