RPF Latest News: प्रतीक चौहान. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी ने जांच के बाद तत्कालीन आरपीएफ प्रभारी समेत 3 को सस्पेंड किया है. इन्हें कुछ दिनों पहले अटैच किया था.

पूरा मामला शहडोल आरपीएफ पोस्ट का है. आईजी ऑफिस के सूत्र बताते है कि शडहोल आरपीएफ पोस्ट में पिछले दिनों रेलवे प्रापर्टी की चोरी हुई थी. इस मामले में तत्कालीन प्रभारी डीके यादव (एसआई), आरक्षक राजू और आरक्षक जेपी यादव को सस्पेंड किया गया है.

आईजी ऑफिस के सूत्र बताते है कि आईवीजी ने पूरे मामले की जांच की थी और रिपोर्ट सबमिट करने के बाद ये कार्ऱवाई की गई है. इसके अलावा एक और जांच भी की गई. लेकिन आईवीजी की जांच के बाद इसमें एक आरक्षक की और भूमिका का खुलासा हुआ.

आरपीएफ के अधिकारी और आरक्षकों पर लेन-देन कर रेलवे प्रापर्टी की चोरी को एक साधारण केस बनाने के आरोप लगे है.

एक ऑडियो भी हुआ था वायरल

सूत्र बताते है कि इस केस से संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद एसआईबी ने एक गोपनीय रिपोर्ट आईजी को सौंपी और वहां से जांच के आदेश दिए गए. जांच प्रभावित न हो इसके लिए एसआई और एक आरक्षक को पहले झारसुगुड़ा अटैच किया गया. इसके बाद उन्हें बुधवार को शहडोल ज्वाईन करने कहा गया.

जैसे ही उन्होंने ज्वाईन किया, उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और पुनः चांपा और झारसुगड़ा अटैच किया गया है.