RPF Latest News: आरपीएफ की महिला जवान ने बुकिंग क्लर्क पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. ये पूरा मामला टाटानगर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक महिला जवान ने बुकिंग क्लर्क एसबी सिंह पर छेड़खानी, गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार 4 अगस्त को टाटानगर रेल थाना में मामला दर्ज करा दिया है. हालांकि घटना एफआईआर दर्ज कराने के तीन दिन पहले की बताई जा रही है. हालांकि आरोपी बुकिंग क्लर्क एसबी सिंह ने भी मामले में अपनी ओर से शिकायत दर्ज करायी है.

 जानकारी के मुताबिक महिला जवान ने शिकायत में बताया है कि वह रात्रि ड्यूटी में तैनात थी. 11.30 बजे बुकिंग क्लर्क एसबी सिंह ने उसे देखकर बुकिंग काउंटर के पास ही रहने और नींद आने पर काउंटर के अंदर आकर सो जाने को कहा. उनका यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा. विरोध पर उसकी शिकायत आरपीएफ प्रभारी से करने की धमकी बुकिंग क्लर्क ने दी. वहीं बुकिंग क्लर्क ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस के सामने अपनी बात रखी है.

 हालांकि दावा ये भी है कि एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला जवान ने पहले बुकिंग कर्मचारी को बाहर बुलाया और फिर तमाचा जड़ दिया.

हालांकि अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.