RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर रेल मंडल के मरौदा रेलवे स्टेशन में करीब 1 साल से खड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस की कोच के एक केबल को चोरों ने काट लिया. ऐसी चोरी 1 हफ्ते पहले भी हुई थी और सोमवार-मंगलवार को भी सामने आई. जिसके बाद आरपीएफ (RPF) की नींद उड़ गई.

मरौदा रेलवे स्टेशन दुर्ग आरपीएफ पोस्ट (Durg RPF Post) के अधिन आता है. पिछले दिनों हुई चोरी में आरोपी के पकड़े जाने की सूचना है, लेकिन इसके बाद पुन: चोरी हुई… जिसका मतलब साफ है कि कोई दूसरा चोर गिरोह सक्रिय है. अब आरपीएफ के अंदर इस बात की सुगबुगाहट तेज हो गई है कि पहले जिसे पकड़ा गया था वो वहीं चोर था, या उसका कोई दूसरा साथी उसके पकड़े जाने के बाद एक्टिव हुआ. अब इन बातों में कितनी सच्चाई है, जिसकी जांच भी आरपीएफ की एक इंटेलिजेंस विंग (RPF intelligence Wing SIB) ने शुरू कर दी है.

सूत्र बताते है कि पुनः हुई चोरी की सूचना बुधवार सुबह मिली. जिसके बाद आरपीएफ (RPF) की टीम और क्राईम ब्रांच की टीम एक्टिव हो गई. सूत्र बताते है कि जो केबल चोरों ने काटी है उसकी कीमत लाखों में है. ये केबल पूरी तांबे की तार है.

आधिकारिक सूत्रों से लल्लूराम डॉट कॉम को पता चला है कि इस मामले में आरपीएफ ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है. इस पूरे मामले में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों से भी आरपीएफ जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

जानकारी के मुताबिक विभागीय अधिकारियों से अभी 25 मीटर केबल चोरी की सूचना मिली है. लेकिन जानकार बताते है कि ये और ज्यादा हो सकता है. जिस कोच से केबल चोरी हुई थी वो एलएचबी कोच बताई जा रही है. इस पूरे मामले में गुरूवार को केस से संबंधित आधिकारिक सूचना जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

DIG ने ली क्लास

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीआईजी ने आज बुधवार को रायपुर रेल मंडल के सभी पोस्ट के स्टॉफ की क्लास की. डीआईजी कार्यालय के सूत्र ने बताया कि वारंटियों की धड़-पकड़ और फरार आरोपियों की जानकारी के संबंध में डीआईजी ने आरपीएफ स्टॉफ से जानकारी ली. जिन थानों को वारंटियों को पकड़ने में लापरवाही बरत रहे है, उन्हें चेतावनी दी गई है कि वे फरार आरोपियों को पकड़ने में लापरवाही न बरते और जल्द उनकी गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश करे. सूत्र बताते है कि चंद दिनों पहले भी इस संबंध में एक पत्र जोन से जारी किया गया था.