OHE thief is away from RPF’s grip: राउरकेला. करीब एक हफ्ते पूर्व बंडामुंडा रेल यार्ड में मौजूद रेलवे स्टोर से चोरी हुए OHE कॉपर तार मामले में RPF की टीम को अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि चोरों को पकड़ने आरपीएफ लगातार कथित रूप से कोशिश में जुटे हैं. कुछ दिनों से आरपीएफ कबाड़ियों व स्क्रैप कारोबारियों के यहां जांच कर रही है, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिल रहा. रेलवे यार्ड से स्क्रैप चोरी करने वाले स्क्रैप माफिया अब रेल संपत्ति को ही टारगेट बना रहे हैं.

बता दें कि मार्च 30 तारीख के रात बंडामुंडा रेलवे यार्ड में मौजूद टीआरडी विभाग के नजदीक मौजूद एक रेलवे स्टोर से ओएचई तार को चोरों ने उड़ा ले गया. चोरों ने करीब 300 मीटर ओएचई तार चुराया है. जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताया जा रहा है.

इस चोरी के घटना ने पूरे रेल प्रशासन को हिला डाला है. सभी के मन में यह सवाल उठ रहे है कि जिस रेल यार्ड की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन ने RPF को दे रखी है. उन आरपीएफ की द्वारा ड्यूटी किए जाने के बावजूद भी चोरों ने किस तरह से रेलवे यार्ड से इतने बड़े चोरी के घटना को अंजाम दिया है.

 इस घटना के बाद लंबे समय से विवादों के घेरे में रहने वाले बंडामुंडा आरपीएफ एक बार फिर सवालों के घेरे में आ चुका है, लेकिन रेलवे प्रशासन आरपीएफ के कार्यशैली पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिस कारण रेलवे का भ्रष्टचार मुक्त रेलवे का दावा खोखला साबित हो रहे है.