RPF News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आरपीएफ आईजी का ट्रांसफर हो गया है. कुछ लोग उनके जाने से दुखी है तो कुछ उनके जाने से खुशी मना रहे है. कुछ आने वाले साहब को लेकर और ज्यादा चिंतित हैं, कहा ये जा रहा है कि आने वाले साहब प्रोटोकाल के मामले में इस वाले साहब से ज्यादा ‘एक्सपर्ट’ है.

 आईजी साहब से ना खुश सूत्रों की माने तो साहब के जाने के दौरान फेयरवेल पार्टी दिए जाने की तैयारी है. अब सवाल ये है कि इसमें कांट्रीब्यूशन कौन करेगा ? स्वभाविक सी बात है जहां से कमाई होती है कांट्रीब्यूशन भी वहीं से आएगा.

सूत्र बताते है कि जोन के ही एक बड़े साहब को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, जो पूरे आरपीएफ में अपने ऐसे ही कामों को लेकर मशहूर है. इसकी जिम्मेदारी एक इंस्पेक्टर को उन्होंने दी है. उक्त इंस्पेक्टर जोन के तमाम पोस्ट के इंस्पेक्टरों को वाट्सअप कॉल के माध्यम से कांट्रीब्यूशन एकत्र कर रहा है. इसके लिए उक्त इंस्पेक्टर पोस्ट के अन्य इंस्पेक्टरों को दो दिन का वक्त दिया है.

आरपीएफ के सूत्र बताते है कि विभिन्न थानों से सफेद लिफाफे में कांट्रीब्यूशन आने भी शुरू हो गए है.

अलग-अलग लेवल का है कांट्रीब्यूशन

ऐसा नहीं है कि कांट्रीब्यूशन सभी से एक जैसा होगा. अलग-अलग सूत्रों ने कांट्रीब्यूशन का अमाउंट अलग-अलग बताया है. सूत्रों के मुताबिक अमाउंट 2 से 5 हजार रूपए के बीच है. वहीं कुछ इंस्पेक्टर इंतेजार में भी है कि उन्हें कांट्रीब्यूशन के लिए फोन आए और वो कांट्रीब्यूट करें. वहीं कई इंस्पेक्टर कांट्रीब्यूशन के बाद भी पार्टी में आने के न्योते के इंतेजार में है.

खैर… बड़े साहब ने ऐसी किसी पार्टी के लिए मना किया था. लेकिन उनके अधिनस्त अधिकारी जाते-जाते उन्हें खुश करने के लिए भव्य पार्टी की तैयारी में है. पार्टी 19 जून को संभाबित बताई जा रही है. हालांकि इस पार्टी को गोपनीय रखा गया है, क्योंकि आरपीएफ के बोर्ड में बैठे अधिकारियों ने बकायदा लेटर जारी कर ऐसी किसी भी पार्टी को न करने की सलाह दी हुई है.