RPF News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दुर्ग से शुरू हुई अवैध वेंडरों पर कार्रवाई अब गोंदिया रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई है. विभाग के सूत्र बताते है कि दुर्ग के बाद आईजी की विशेष टीम गोंदिया पहुंची जहां दो दर्जन वेंडर हेंडओवर किए गए है. अवैध वेंडरों में ट्रेन में संचालित पैंट्रीकार के और दुर्ग से गोंदिया के बीच यानी राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के बीच ट्रेनों में चलने वाले अवैध वेंडर शामिल है. हालांकि आधिकारिक रूप से आरपीएफ ने कितने वेंडर पकड़े ये जानकारी अभी साझा नहीं की गई है.
सूत्र बताते है कि आईजी की विशेष टीम अब गोंदिया के बाद नागपुर जाने की तैयारी में है. हालांकि इस पूरी कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
किन्नरों पर भी कार्रवाई के आदेश
सूत्र बताते है कि आईजी ने अवैध वेंडरों के अलावा ट्रेन में किन्नरों के वसूली को लेकर भी सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए है. हालांकि कुछ आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई किन्नर ट्रेन में टिकट लेकर यात्रा कर रहा है तो वे उन्हें कैसे पकड़कर कार्रवाई करें ? जबकि किन्नर प्लेटफार्म से ट्रेन के छुटने के बाद यात्रियों से वसूली शुरू करते है.