रायपुर। फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है. जिसमें आरपीएफ के करोना योद्धाओं ने भी टीका लगवाया है. इस संबंध में रायपुर डिवीजन के मंडल सुरक्षा आयुक्त हरीश सिंह पपोला के प्रयास एवं संबंधित जिला कलेक्टर रायपुर, बलौदा बाजार एवं दुर्ग के सहयोग से रायपुर डिविजन के करीब 588 आरपीएफ के करोना योद्धा टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया गया है. जिसमें से 19 एवं 20 फरवरी तक 157 आरपीएफ कोविड-19 योद्धा का टीकाकरण हो चुका है.
मंडल सुरक्षा आयुक्त हरीश सिंह पपोला, सहायक सुरक्षा आयुक्त एमके तिवारी एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त निर्मल टोप्पो करोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. बचे हुए अधिकारी एवं बल सदस्य करोना योद्धाओं को टीकाकरण किया जाएगा.