प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी शनिवार को बिना पूर्व सूचना के सीधे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंच गए. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया और इस दौरान दो स्टॉफ को सस्पेंड किए जाने की सूचना है. लेकिन जब आईजी दुर्ग पहुंचे तो थाने में मौजूद कई स्टॉफ बिना वर्दी के ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन जब तक आईजी थाने के अंदर पहुंचे सभी धीरे-धीरे वर्दी में दिखाई दिए… लेकिन थाने में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में इसके प्रमाण मौजूद है. यदि आईजी ने इसकी जांच के निर्देश दिए तो संभव है कि कई लोग बिना वर्दी में वहां ड्यूटी करते दिखाई देंगे.

वहीं दुर्ग आरपीएफ थाने में मौजूद दो स्टॉफ को सस्पेंड किए जाने की सूचना है. सूचना ये है कि डायरी के पन्ने खाली छोड़ दिए गए थे, जो आईजी की जांच में पकड़ में आ गए. जिसके बाद 2 स्टॉफ को सस्पेंड किया गया. सूत्र बताते है कि वहां मौजूद एक अधिकारी ने ये कहा कि वो पन्ने उन्होंने खाली छोड़वाएं है… लेकिन इसकी जिम्मेदारी उक्त 2 स्टॉफ पर थोपी गई. वहीं एक इंस्पेक्टर भी बिना वर्दी में ड्यूटी करते मिले. जिसके बाद उन्हें भी फटकार लगाए जाने की सूचना है.

लल्लूराम डॉट कॉम की टीम भी शनिवार को जब तिल्दा रेलवे स्टेशन पहुंची थी वहां भी एसआई और स्टॉफ बिना वर्दी के ही ड्यूटी करते नजर आए. अब सवाल ये है कि क्या आरपीएफ के अधिकारियों को अपनी वर्दी पसंद नहीं आ रही है ?

वहीं भाटापारा पोस्ट के भी कुछ स्टॉफ को चंद दिनों पहले सस्पेंड किए जाने की सूचना है.