रायपुर. मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के बढ़ते मामलों को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सतर्कता बढ़ाते हुए रायपुर में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया. यह कार्यशाला उल्लास भवन, डब्लू.आर.एस. रेलवे कॉलोनी रायपुर में संपन्न हुई. महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल, नई दिल्ली के आदेशानुसार आयोजित इस कार्यशाला में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी, शासकीय रेल पुलिस (GRP) और रायपुर स्टेट पुलिस के कुल 141 अधिकारी एवं जवानों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का संचालन संदीप डी. खिरिटर, सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के नेतृत्व में किया गया.

कार्यशाला के दौरान शेष देव भोई (मास्टर ट्रेनर) और विपिन ठाकुर (बचपन बचाओ, छत्तीसगढ़ स्टेट कोऑर्डिनेटर) ने मानव तस्करी के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि यह अपराध पीड़ितों के मौलिक अधिकारों का हनन करता है और समाज की नैतिकता व कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती पेश करता है.