कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसी कोच से 50 लाख रुपयों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरादम की गई रकम हवाला का होने की आशंका के मद्देनजर आरपीएफ ने इसकी जानकारी इंकमटैक्स विभाग को दे दी।
मामला शनिवार रात का है। आरपीएफ को सूचना मिली की सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच B2 में एक युवक बैठा है जिसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है। आरपीएफ की टीम ने एसी कोच को चारों तरफ से घेर लिया। आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में यात्रा कर रहे युवक के सामान की तलाशी ली।
तलाशी में युवक राजेश पाल के बैग से 50 लाख 94 हजार रुपये नगद मिले। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन आरोपी युवक आरपीएफ अधिकारियों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। माना जा रहा है कि जो पैसा बरामद हुआ है वह हवाला का है। जिसके बाद बरामद की गई रकम के संबंध में आरपीएफ ने इंकम टैक्स विभाग को जानकारी दी है। मामले में अब इंकम टैक्स विभाग आरोपी युवक से पूछताछ कर रहा है।
इसे भी पढ़ें ः MP में शिवराज के भांजियों की ये दुर्दशा! छोटी सी बात पर दो युवतियों को दी इतनी खौफनाक सजा, देख कांप जाएगी रुह
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक