हेमंत शर्मा, रायपुर। ट्रेन में मिली मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़की को परिजनों तक पहुंचाने में आरपीएफ और रायपुर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई. लड़की के परिजनों ने लड़की के सुरक्षित वापसी के लिए आरपीएफ और रायपुर पुलिस का आभार जताया है.

जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी को रात्रि करीबन 9 बजे आरपीएफ थाना डोंगरगढ़ से न्यू राजेंद्रनगर थाना प्रभारी के पास कॉल आया कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से एक 19 वर्षीय लड़की को संदेह पर ट्रेन ड्यूटी स्टाफ द्वारा उतारा गया है. लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लड़की अपने पिता का नाम रवि रवानी बताते हुए तेलीबांधा एरिया का पता बता रही है.

थाना प्रभारी ने लड़की का फोटो वाट्सएप के जरिए मंगाकर उसके पिता के नाम और फोटो के आधार पर परिजनों की तलाश की गई. लगभग 1 घंटे की पूछताछ में परिजनों के पुरैना तालाब के पास रहना पता चला, उन्हें इस बात की जानकारी दी गई. परिजनों ने बताया कि उनके पास बेटी को लेने डोंगरगढ़ तक जाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं होने के साथ आर्थिक परेशानी से अवगत कराया.

इस पर राजेंद्रनगर प्रभारी ने एक चार पहिया वाहन की व्यवस्था कर परिजनों को डोंगरगढ़ रवाना किया. करीबन रात्रि 3 बजे परिजन लड़की को सुरक्षित लेकर वापस थाना राजेंद्र नगर पहुंचे. लड़की को सुरक्षित वापसी के लिए परिजनों ने आरपीएफ के साथ राजेंद्रनगर थाना प्रभारी और स्टाफ को धन्यवाद दिया.