हेमंत शर्मा, रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में एक यात्री आज बैग भूल गया. सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तत्काल बैग सुरक्षित बरामद कर लिया. सामान पाकर यात्री ने राहत की सांस ली और आरपीएफ के कार्यशैली की प्रशंसा की.

जानकारी के मुताबिक, रायपुर कबीर नगर निवासी धर्मेंद्र शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा अपने एक दोस्त संदीप एवं उसके परिवार को हमसफर एक्सप्रेस में छोड़ने आया था. हमसफर एक्सप्रेस करीब 11:30 बजे प्लेटफार्म क्रमांक-5 पर आई. धर्मेंद्र शर्मा अपने मित्र एवं परिवार को कोच में बैठाया एवं गाड़ी छूटने के बाद घर चला गया.

सफर कर रहे संदीप कुमार ने आरपीएफ हेल्पलाइन 182 में कॉल कर बताया कि उसका एक बैग प्लेटफार्म में छूट गया है. सूचना के बाद प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात आरक्षक सीएचपी राव एवं आरक्षक श्रीनाथ यादव त्वरित कार्रवाई कर यात्री के बैग को प्लेटफार्म क्रमांक-5 से बरामद कर लिया. उसे रायपुर आरपीएफ कार्यालय लाया गया एवं यात्री को सूचना दी गई.

यात्री के मित्र धर्मेंद्र शर्मा करीब एक 1 बजे थाना पहुंचकर बैग को खोलकर देखने पर उसमें एक लैपटॉप एवं 45 हजार रुपए पाया गया. यात्री के मित्र धर्मेंद्र शर्मा ने सामान सुरक्षित पाकर आरपीएफ के कार्यशैली की प्रशंसा की.