रायपुर. आरपीएफ और जीआरपी ने मिलकर साढ़े चार लाख रुपए चोरी का बड़ा खुलासा किया है. रेलवे यात्री से बेटी की शादी के लिए रखे ज्वेलरी की चोरी करने वाले दोनों आरोपी कटक, ओड़िसा के रहने वाले हैं. आरोपियों से 3,77,500 रुपए का ज्वेलरी व अन्य सामान जब्त किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी को रात लगभग 10.40 बजे प्रार्थी गोरखपुर, उत्तरप्रदेश निवासी चन्द्रकांत त्रिपाठी पिता कृपानारायण त्रिपाठी (55 वर्ष) गोदिया-बरौनी एक्सप्रेस से जाने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर अपने परिवार के साथ आया था, उसी दौरान प्रार्थी का उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय से एक ट्राली बैग चोरी चला गया था, जिसमें सोने के जेरावत व कपडे आदि थे. प्रार्थी की रिपोर्ट पर 28 जनवरी को अपराध कमांक 16/19 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना दौरान मंगलवार को मुखबिर सूचना पर आरोपी प्रजनू रंजन राउत पिता पायधर राउत (44 वर्ष) निवासी डालीकिन्दा, केन्द्रपडा ओडिसा हाल मुकाम दललद सिवनी, रायपुर को प्लेटफार्म एक के पास पकडकर पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया, जिसके कब्जे से मामले में चोरी गए मंगलसूत्र डेढ़ तोला व दो सोने की चूडी डेढ तोला, कीमत 96000 रूपए का जब्त किया गया. आरोपी गौतम कुमार स्वाई पिता नरहरी स्वाई (36 वर्ष) निवासी कटुआगढ़, केन्द्रपडा, ओडिसा हाल मुकाम गुरूद्वारा के पीछे एमआईजी 04, रायपुर के कब्जे एक ट्राली बैग, एक सोने का हार सेट साढे 5 तोला, दो नग चूडी लगभग डेढ़ तोला कीमती 2,81,500 रुपए का जब्त किया गया.
इस तरह से दोनों आरोपियों से 3,77,500 रुपए का मशरूका जब्त किया गया है. उक्त कार्यवाही जीआरपी थाना प्रभारी एलएल राजपूत एवं सीआईबी आरपीएफ निरीक्षक बीके चौधरी, एसआई कर्मपाल गुर्जर , एसआई संजय वर्मा, के टीम द्वारा किया गया.