प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी के रेलवे स्टेशन में वेंडर के साथ आरपीएफ स्टाॅफ द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. वेंडर का आरोप है कि आरपीएफ स्टाॅफ ने मुफ्त में बिस्किट और पानी मांगा. नहीं देने पर मारपीट की. इस मामले की शिकायत करने वेंडर जीआरपी व आरपीएफ थाने पहुंचा पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई.
यह घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 5,6 की है. वेंडर अंकुश भदौरिया ने बताया कि मुफ्त में बिस्किट और पानी नहीं देने पर आरपीएफ स्टाॅफ ने उनके साथ मारपीट की. इस मामले की शिकायत करने जीआरपी थाने पहुंचा था तो वहां से आरपीएफ थाने भेज दिया गया. वेंडर ने बताया कि आरपीएफ थाने पहुंचने पर वहां भी केस दर्ज नहीं किया गया.
अस्पताल ले जाने के दौरान ऑटो से फेंका
वेंडर अंकुश भदौरिया के मुताबिक मारपीट के बाद आरपीएफ इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, इस दौरान ऑटो से फेंक दिया गया. आरपीएफ थाने पहुंचने पर वहां हाथ-मुंह को पानी से सबूत मिटाने धो दिया गया. यहां भी केस दर्ज नहीं किया गया. अभी तक प्राथमिक इलाज नहीं मिला पाया है.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक