प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल की डब्ल्यूआरएस पोस्ट की आरपीएफ ने रेलवे का लोहा चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. गिरोह के पास से 400 किलो से अधिक का लोहा टीम ने बरामद किया है.

 इस कार्रवाई की सबसे खास बात ये है कि आरपीएफ को ये इनपुट मिला था कि कुछ चोर वहां चोरी के नियत से पहुंच सकते है. जिसके बाद वहां आरपीएफ की पूरी टीम मुस्तैदी से तैनात थी और जैसे ही चोर, लोहा चोरी करने के बाद निकलने की कोशिश करने लगे वैसे ही आरपीएफ ने उन्हें दबोच लिया. इस कार्रवाई में आरपीएफ ने एक कबाड़ी समेत 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये कार्रवाई आरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में निरीक्षक डी बत्तियां एवं सहायक उपनिरीक्षक पी के नायडू, आरक्षक राजीव कुमार, प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार, आरक्षक तुकाई दास एवं प्रधान आरक्षक आरके यादव के द्वारा की गई. आरपीएफ ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विरेंद्र सिंह छत्री, नरेंद्र सिंह, जी देवराज और टी विश्वनाथ शामिल है.