गयाजी। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल अंतर्गत गया जंक्शन पर शनिवार सुबह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 के बीच स्थित मिडिल फुट ओवर ब्रिज के नीचे प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला का आरपीएफ की महिला जवानों ने सुरक्षित प्रसव कराया।

सूचना मिलते ही हरकत में आई आरपीएफ

घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। ऑन ड्यूटी आरक्षी धर्मेंद्र कुमार-1 ने ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार को सूचना दी कि एक महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है। महिला के साथ चार छोटे बच्चे और एक वृद्ध महिला मौजूद थीं।

मेरी सहेली टीम की भूमिका रही अहम

सूचना मिलते ही एएसआई पवन कुमार ने मेरी सहेली टीम की महिला आरक्षी सोनिका कुमारी को तत्काल मौके पर भेजा और स्टेशन मास्टर को मेडिकल सहायता के लिए सूचित किया। महिला आरक्षी ने प्रसूता ममता देवी (35 वर्ष), पति प्रवेश कुमार, निवासी पिपरा नवदिहा, थाना बेला, जिला गया को ढांढस बंधाया और पूरी संवेदनशीलता के साथ सुरक्षित प्रसव कराया।

डॉक्टरों ने दी मेडिकल सहायता

कुछ ही देर में मंडल रेल अस्पताल गया के डॉक्टर रवि कुमार पांडे मेडिकल टीम के साथ पहुंचे और जच्चा-बच्चा का प्राथमिक उपचार किया। महिला ने एक स्वस्थ नवजात बच्ची को जन्म दिया।

मां-बेटी दोनों सुरक्षित

डॉ. पांडे ने बताया कि मां और नवजात पूरी तरह सुरक्षित हैं। बाद में आरपीएफ की निगरानी में महिला और बच्ची को परिजनों के साथ आगे के इलाज के लिए रवाना कर दिया गया। यह घटना ऑपरेशन मातृ शक्ति की सफलता और आरपीएफ की मानवीय भूमिका को दर्शाती है।