Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 1 अक्टूबर को होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (RAS Pre Exam 2023) की तैयारी पूरी कर ली है।
इस बार 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थीयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो प्रदेश के 46 जिलों में बनाए गए 2158 परीक्षा केंद्र से एग्जाम देंगे। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को एग्जाम में 60 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यार्थी की पहचान के लिए कैंडिडेट्स को रंगीन आधार कार्ड साथ लाना होगा। इसके अलावा एडमिट कार्ड और अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी अनिवार्य है। एग्जाम में स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन सहित अन्य किसी भी डिवाइस पर बैन है। कोई अभ्यर्थी नकल करते पकड़ में आता है तो उस पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारवास, 10 करोड़ रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जाएगा।
बोर्ड की तरफ से जारी किए गए दिशानिर्देश के मुताबिक, पुरुष उम्मीदवारों को हॉफ स्लीव शर्ट या टीशर्ट पहनकर एग्जाम सेंटर पर आना होगा। साथ ही हवाई चप्पल पहन कर आने ने निर्देश है। परीक्षा केंद्र पर पेपर और पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: उपचुनाव के बीच राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड
- एमपी उपचुनाव का दंगल: विजयपुर में मतदान के बीच दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे-पथराव, 4 लोग घायल, PCC चीफ ने लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर ने कही ये बात
- Bihar News: PM मोदी ने बिहार को दूसरे एम्स की सौगात दी, 18 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन
- Jharkhand Election Voting Percentage: झारखंड में बढ़ा मतदान प्रतिशत; सुबह 11 बजे तक 29.31%, खूंटी अव्वल
- ‘पीएम मोदी बताएं कि आपके अब्बा ने कितने बच्चे…’ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी-अमित शाह पर दिया विवादित बयान