RPSC Latest News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भर्ती परीक्षाओं को गंभीर और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। आयोग ने तय किया है कि एक वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के भीतर आयोजित दो भर्ती परीक्षाओं में बिना किसी वैध कारण के अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) सुविधा को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के खिलाफ लिया गया है जो आवेदन तो करते हैं, लेकिन न तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हैं और न ही परीक्षा में शामिल होते हैं। इस प्रवृत्ति के कारण परीक्षा तंत्र पर अतिरिक्त आर्थिक और प्रशासनिक भार पड़ता है, साथ ही गंभीर उम्मीदवारों के अवसर भी प्रभावित होते हैं।
ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे गैर-गंभीर उम्मीदवार
नए नियम के तहत यदि कोई अभ्यर्थी एक ही वित्तीय वर्ष में दो बार बिना किसी ठोस कारण के परीक्षा से अनुपस्थित रहता है, तो उसकी ओटीआर सुविधा अवरुद्ध कर दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि वह अभ्यर्थी न केवल RPSC बल्कि राज्य सरकार की अन्य भर्ती एजेंसियों में भी अगले वर्ष ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएगा।
पारदर्शिता और गंभीरता की दिशा में पहल
RPSC का यह निर्णय राज्य की भर्ती प्रणाली को अधिक पारदर्शी, जिम्मेदार और योग्य अभ्यर्थियों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। आयोग को उम्मीद है कि इस फैसले से परीक्षा में अनुपस्थित रहने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण होगा और संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News Update : लगभग 10 हजार नए किसान बेचेंगे धान… दंतेवाड़ा की बेटियों का NIT नागालैंड और प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन… एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग… प्राकृतिक आपदा राहत में वसूली… पढ़ें और भी खबरें
- Bareilly Violence: तौकीर रजा की आज कोर्ट में होगी पेशी, बरेली बवाल समेत दर्ज हैं 10 केस
- बड़ी खबरः SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, सिवनी हवाला मनी लूट मामले में गिरी गाज
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’
- IND vs WI 2nd Test: भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से की क्लीन स्वीप, दिल्ली में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक