RPSC Latest News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भर्ती परीक्षाओं को गंभीर और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। आयोग ने तय किया है कि एक वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के भीतर आयोजित दो भर्ती परीक्षाओं में बिना किसी वैध कारण के अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) सुविधा को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के खिलाफ लिया गया है जो आवेदन तो करते हैं, लेकिन न तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हैं और न ही परीक्षा में शामिल होते हैं। इस प्रवृत्ति के कारण परीक्षा तंत्र पर अतिरिक्त आर्थिक और प्रशासनिक भार पड़ता है, साथ ही गंभीर उम्मीदवारों के अवसर भी प्रभावित होते हैं।
ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे गैर-गंभीर उम्मीदवार
नए नियम के तहत यदि कोई अभ्यर्थी एक ही वित्तीय वर्ष में दो बार बिना किसी ठोस कारण के परीक्षा से अनुपस्थित रहता है, तो उसकी ओटीआर सुविधा अवरुद्ध कर दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि वह अभ्यर्थी न केवल RPSC बल्कि राज्य सरकार की अन्य भर्ती एजेंसियों में भी अगले वर्ष ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएगा।
पारदर्शिता और गंभीरता की दिशा में पहल
RPSC का यह निर्णय राज्य की भर्ती प्रणाली को अधिक पारदर्शी, जिम्मेदार और योग्य अभ्यर्थियों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। आयोग को उम्मीद है कि इस फैसले से परीक्षा में अनुपस्थित रहने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण होगा और संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा – BJP और RSS की मानसिकता महिला विरोधी, मंत्री को बर्खास्त करें PM मोदी
- Kuno से बुरी खबर! चीता ज्वाला के शावक की तबीयत बिगड़ी, बाड़े में किया शिफ्ट, इलाज जारी…
- बिजली का करंट लगने से मां-बेटे की मौत, सीएम माझी ने 4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा…
- Gopalganj Crime News : शादी का झांसा देकर युवक ने युवती को 7 साल तक बनाया हवस का शिकार
- CG News : पीएम आवास योजना की धीमी प्रगति पर कलेक्टर सख्त, 22 कर्मचारियों को थमाया शो-कॉज नोटिस