RR vs CSK, IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, जिसमें उन्हें अपने पहले 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। वहीं सीएसके टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत जबकि एक में हार का सामना किया है, ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों की नजरें जीत हासिल करने पर होंगी।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों, संभावित प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मैच में 2 खिलाड़ियों का प्रदर्शन मुकाबले के परिणाम को तय करने में अहम भूमिका निभाएगा, जिसमें एक नाम राजस्थान टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन का है, जिनके बल्ले से पहले मैच में तो बेहतरीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी, लेकिन वह दूसरे मुकाबले में कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में इस मैच में उनसे सभी को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो टीम के लिए एक बार फिर से नूर अहमद की गेंदबाजी महत्वपूर्ण रहने वाली है, जिन्होंने अब तक इस सीजन खेले दोनों ही मैचों में बॉलिंग से कमाल दिखाया है।
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिलता है, जिसमें अब तक यहां पर खेले गए मुकाबलों में प्रति ओवर कम से कम 9 रन के आसपास बनते हुए देखने को मिले हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद बीच के ओवर्स में जरूर मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, ताकि बाद में टारगेट का पीछा आसानी से किया जा सके।
RR vs CSK हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी?
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो इसमें दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान की टीम को 13 जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को 16 मैचों में जीत हासिल हुई है।
राजस्थान और चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या jiostar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें