RR vs CSK, IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने नितीश राणा की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए हैं। अब चेन्नई को जीत के लिए निर्धारित ओवरों में 183 रन बनाने होंगे।

चेन्नई की गेंदबाजी का जलवा

चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो आज एक बार फिर फिरकी का जादू देखने को मिला। पिछले दो मुकाबलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे नूर अहमद ने 2 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 सफलता मिली। इसके अलावा, तेज गेंदबाज खलील अहमद और माथीशा पथिराना ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।

राजस्थान रॉयल्स

रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।

चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

मैच कहां देख सकेंगे लाइव?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या jiostar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H