RR vs GT IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स के सामने राजस्थान रॉयल्स को उसके घरेलू मैदान पर हराने की चुनौती होगी. टूर्नामेंट का यह 48वां मैच होगा जिसको सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. इस मैच में हार्दिक पंड्या को अपने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गुजरात को कम स्कोर वाले पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम नौ मैचों में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि राजस्थान इतने ही मैचों में 10 अंक लेकर चौथे पायदान पर बनी हुई है. संजू सैमसन की टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने गुजरात को पटखनी देकर फिर से शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगा.
राजस्थान में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन टीम लगातार जीत दर्ज करने में विफल रही है. पिछले छह मैचों में टीम तीन मुकाबलों में जीती है जबकि इतने ही में उसे हार का सामना करना पड़ा है. उसके साथ समस्या गेंदबाजी में अधिक है. टीम पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 212 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही थी. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, ऑलराउंडर जेसन होल्डर, स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन ने उस मैच में खूब रन लुटाए थे. राजस्थान को इस बात से थोड़ी राहत मिल सकती है कि सत्र की शुरुआत में उन्होंने गुजरात के खिलाफ जीत हासिल की थी.
राजस्थान की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले युवा यशस्वी जायसवाल के अलावा जोस बटलर, कप्तान सैमसन और शिमरोन हेटमेयर की तिकड़ी अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकती है. इस बल्लेबाजी इकाई को हालांकि मोहम्मद शमी और राशिद खान के नेतृत्व वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सतर्क रहना होगा. राजस्थान की टीम अगर इस मैच को जीतती है तो टीम बेहतर नेट रनरेट (+0.800) के कारण तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी.
गुजरात के बल्लेबाजों को शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल और डेविड मिलर के विफल होने पर अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी. टीम पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही. कप्तान हार्दिक ने अर्धशतक लगाकर टीम को आखिर तक मैच में बनाए रखा लेकिन उनकी और राहुल तेवतिया की तेजतर्रार पारी टीम के लिए काफी साबित नहीं हुई थी. टीम की गेंदबाजी हालांकि काफी मजबूत है जहां तेज गेंदबाज शमी, स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद शानदार प्रदर्शन कर रहे है.
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल बसिथ, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैकॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जम्पा.
गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकांडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक