RR vs MI IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का 50वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की है और अब वह पिछले लगातार 5 मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है, जबकि दूसरी ओर कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने के लिए जद्दोजहद करती नजर आ रही है।
मुंबई 10 में से 6 मैचों में जीत और 4 हार के बाद 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान 10 में से 3 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार के बाद 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है। ऐसे में आज मुंबई की नजर इस मुकाबले को जीतकर पंजाब किंग्स को पछाड़ते हुए पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर कब्जा करने की होगी। वहीं पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को शिकस्त देने वाली राजस्थान जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से RR के होम ग्राउंड यानी सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RR बनाम MI के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
सूर्यवंशी पर रहेगी सभी की नजर
आज के इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को नए ओपनर सूर्यवंशी पर भरोसा जताना होगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अब भी साइड स्ट्रेन की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने 16 अप्रैल को आखिरी मैच खेला था और उनकी वापसी फिलहाल तय नहीं है। ऐसे में 14 वर्षीय सूर्यवंशी को ओपनिंग का जिम्मा मिला और उन्होंने अपनी शुरुआती तीन पारियों में ही अपनी चमक बिखेर दी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक पारी और यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी 166 रनों की सूझबूझ भरी साझेदारी ने 210 रन का लक्ष्य मज़ाक बना दिया।

हालांकि, आज उनके सामने काफी कठिन चुनौती होगी। क्योंकि इस मुकाबले में उनका सामना दुनिया के सबसे खूंखार तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट से होगा। पिछले मुकाबले में 35 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले वैभव के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ सतर्कता बरतनी होगी।
राजस्थान की गेंदबाजी चिंता का विषय

बल्लेबाज़ी में दम दिखाने के बावजूद राजस्थान की गेंदबाजी चिंता का विषय बन चुकी है। कोई भी मुख्य गेंदबाज 9 की इकॉनमी रेट से कम पर रन नहीं रोक पा रहा। जोफ्रा आर्चर विकेट तो निकाल रहे हैं, लेकिन 10 रन प्रति ओवर खर्च कर रहे हैं। संदीप शर्मा भी प्रभावशाली नहीं रहे।
बुमराह की वापसी ने बदला मुंबई का भाग्य

वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की वापसी ने टीम में नई जान फूंक दी है। शुरुआती मैचों में हार से जूझ रही टीम अब 5 मुकाबले जीत चुकी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। लखनऊ पर जीत के बाद पांड्या बोले, “इस लीग में हर मैच चुनौती है। हमें एकजुट रहकर खेलना होगा और लय बनाए रखनी होगी।”
रोहित और सूर्या ने पकड़ी लय, बॉश बने सरप्राइज़ पैकेज
पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अपनी क्लास दिखाई और विपक्षी टीमों को स्पष्ट संकेत दे दिया कि वे अपने रंग में लौट चुके हैं। वहीं पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश ने भी 200 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बनाए और एक विकेट भी झटका, इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें “सरप्राइज़ पैकेज” बना दिया है। आज भी टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद करेगी।
RR बनाम MI का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

RR बनाम MI का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड काफी बराबर है। दोनों टीमें 30 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें RR ने 14 बार और MI ने 15 बार जीत हासिल की है। इन टीमों के बीच एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। IPL 2024 में इन दोनों टीमों के पिछले मुकाबले में रॉयल्स ने जयपुर में नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है। इस संस्करण में यहां चौथा मुकाबला होगा। यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए हैं। मैच के शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के इरादे से उतरेगी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के आंकड़े
सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 60 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 22 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम RR (59, बनाम RCB, 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी विराट कोहली (113* बनाम RR, 2024) ने खेली थी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
RR ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में 60 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 38 मैच जीते और 22 मुकाबलों में हार मिली है। इस मैदान पर RR का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है। दूसरी तरफ MI ने इस मैदान पर अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और केवल 2 मुकाबले जीते हैं। MI का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 179 रन रहा है।
राजस्थान और मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (RR)
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे/तुषार देशपांडे।
मुंबई इंडियंस (MI)
रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा/कर्ण शर्मा।
मैच कहां देखें लाइव?
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें