IPL 2025, RR vs MI: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने तीसरा शतक जड़ा और मुंबई के लिए इतिहास रच दिया. वो इस टीम के लिए 6 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

IPL 2025, RR vs MI: कमबैक क्या होता है मुंबई इंडियंस से सीखना चाहिए. इस टीम ने आईपीएल 2024 के पहले 5 में से 4 मैच हारे थे, लेकिन उसके बाद खेले गए 6 मैचों में लगातार जीत दर्ज करके सभी को चौंका दिया. 1 मई को हुए सीजन के 11वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रनों के बड़े अंतर से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर कब्जा जमाया.

इस मुकाबले में उसने राजस्थान के सामने 218 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम मात्र 117 रनों पर सिमट गई. इस मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबजा रोहित शर्मा ने अर्धशतक ठोका और इतिहास रच दिया.

रोहित ने ऐसे रचा इतिहास (IPL 2025, RR vs MI)

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 147.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 9 चौके लगाए. इस पारी के साथ रोहित शर्मा *टी20 क्रिकेट में एक फ्रेंचाइजी के लिए 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 231 मैचों में 6024 रन बनाए हैं. वो मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं.

टी20 क्रिकेट में किसी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. विराट कोहली – 277 मैचों में 8871 रन
  2. रोहित शर्मा – 231 मैचों में 6024 रन
  3. सुरेश रैना- 200 मैचों में 5529 रन
  4. एमएस धोनी – 268 मैचों में 5269 रन

पिछली 5 पारियों में रोहित के आंकड़े (IPL 2025, RR vs MI)

दाएं हाथ के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने सीजन की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन अपनी पिछली 5 पारियों में उन्होंने 234 रन बनाए हैं, जिसमें 2 नाबाद अर्धशतक शामिल हैं. राजस्थान के खिलाफ उन्होंने रयान रिकेल्टन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 116 रन जोड़े, रिकेल्टन ने 38 गेंदों पर 61 रन बनाए.

प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस का दबदबा

आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह टीम सबसे मजबूत दिख रही है. शुरुआत में 5 में से 4 मैच हारने वाली मुंबई को लेकर लोगों ने यह तक कह दिया था कि इस सीजन इस टीम का कुछ नहीं हो सकता, लेकिन इस टीम ने लगातार 6 जीत दर्ज करके सभी को चौंका दिया. खास बात ये भी है कि मुंबई ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 2012 के बाद पहली जीत दर्ज की.